पृथ्वी शॉ के फॉर्म को लेकर चिंतित हुए उनके बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी, बताया कैसे करेंगे वो दमदार वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पृथ्वी शॉ के फॉर्म को लेकर चिंतित हुए उनके बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी, बताया कैसे करेंगे वो दमदार वापसी

इस सीजन अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं पृथ्वी शॉ।

Prashant Shetty And Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Prashant Shetty And Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। बता दें आईपीएल 2023 में उन्होंने छह मैचों में 12, 7, 0, 15, 0, 13 रन ही बनाए हैं। इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए पिछले मैच में उन्हें दिल्ली की टीम में जगह नहीं मिली थी।

बता दें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ साथ दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग को भी पृथ्वी शॉ से बड़ी पारी थी। खेलने की उम्मीद लेकिन फिलहाल पृथ्वी शॉ ऐसा कर पाने में असमर्थ नजर आए हैं। वहीं उनके (पृथ्वी शॉ) बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने भी उनके इस फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शॉ की फॉर्म को लेकर बोले उनके बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी 

News18 को दिए इंटरव्यू में प्रशांत शेट्टी ने कहा कि, निश्चित रूप से उनकी और मेरी उम्मीदें पिछले कुछ मैचों में पूरी नहीं हुई है। लेकिन इतने सालों में उनका गेम प्लान और माइंडसेट ऐसा ही रहा है। दरअसल यह जोखिम भरे पक्ष में है। वह जोखिम उठाता है। लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी के लिए पहले दो मैच काफी अहम होते हैं।

प्रशांत शेट्टी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल जब आप जल्दी स्कोर करते हैं, तो आपको गति मिल जाती है। ठीक जिस तरह एक टीम को गति की आवश्यकता होती है, वैसे ही यहां शॉ को भी उस शुरुआती गति की बेहद आवश्यकता होती है। कुछ मैचों में ऐसा नहीं हुआ और दबाव बढ़ता चला गया।

पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर बात करते हुए प्रशांत शेट्टी ने कहा कि, उनके हौसले बुलंद हैं। वह नेट्स में भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह युवा है लेकिन वह काफी अनुभवी भी हैं और वह ये जानते हैं कि अगर आप नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो यह मैच में किसी भी समय क्लिक कर सकता है। अगर कोई नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता है और फिर मैनेजमेंट का विश्वास भी हासिल नहीं कर पाता है, हालांकि यह अलग कहानी है। मैनेजमेंट ने उन्हें लंबा समय दिया है, उन्हें भी उन पर भरोसा है।

close whatsapp