हे भगवान! कपिल देव ने तो पूरी दुनिया के सामने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कह दिया
रोहित शर्मा हाल ही में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के पहले कप्तान बने।
अद्यतन - फरवरी 23, 2023 5:08 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। रोहित शर्मा जितनी सुर्खियां कप्तानी को लेकर बटोरते हैं उससे कहीं ज्यादा वो फिटनेस को लेकर सुर्खियो में रहते हैं। रोहित अक्सर खराब फिटनेस के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने फिटेनस को लेकर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया है।
टीवी में उसका वजन दिखता है- कपिल देव
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के पहले कप्तान बने। रोहित शर्मा बल्लेबाजी में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन फिटनेस की वजह से वो लगातार सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब कपिल देव भी रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।
कपिल देव ने ABP न्यूज पर बात करते हुए कहा, ‘फिट रहना बहुत जरूरी है। एक कप्तान के लिए यह और भी जरूरी है। अगर आप फिट नहीं है तो यह शर्म की बात है। रोहित को इस पर थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। वह एक महान बल्लेबाज हैं लेकिन जब आप उसकी फिटनेस के बारे में बात करते हैं तो वह थोड़ा अधिक वजन वाला दिखता है, कम से कम टीवी पर।’
रोहित को फिट होने की जरूरत है- कपिल देव
कपिल देव ने इसके बाद विराट कोहली के फिटनेस की जमकर तारीफ की। ABP न्यूज पर आगे बात करते हुए विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा, ‘हां, जब आप किसी को टीवी पर देखते हैं और फिर वास्तविक जीवन में यह अलग हो सकता है। लेकिन मैं जो कुछ भी देखता हूं, रोहित एक महान खिलाड़ी और एक महान कप्तान हैं, लेकिन उन्हें फिट होने की जरूरत है। विराट को देखिए, जब भी आप उन्हें देखते हैं तो कहते हैं, यह कोई फिटनेस है!’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।