IND vs NZ: 'अब तो सुधर जाओ अर्शदीप सिंह', भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: ‘अब तो सुधर जाओ अर्शदीप सिंह’, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर लगाई क्लास

संजय बांगर का मानना है कि अर्शदीप को अपनी गेंदबाजी को लेकर अभी भी काफी महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे।

Arshdeep Singh and Sanjay Bangar (Pic Source-Twitter)
Arshdeep Singh and Sanjay Bangar (Pic Source-Twitter)

27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 51 रन दिए और मात्र एक विकेट अपने नाम किया। बता दें, न्यूजीलैंड पारी का 20वां ओवर फेकने आए अर्शदीप ने इस ओवर में कुल 27 रन लुटाए।

इस अंतिम ओवर की वजह से मेजबान भारत के ऊपर काफी दबाव आ गया और वो इस मुकाबले को अपने नाम करने में नाकाम रहे। अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपना बयान दिया है। संजय बांगर का मानना है कि अर्शदीप को अपनी गेंदबाजी को लेकर अभी भी काफी महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी अर्शदीप का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने दूसरे टी-20 में 2 ओवर में 37 रन लुटाए थे जिसमें 5 नो बॉल थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत तो काफी धमाकेदार तरह से की थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में वो शानदार गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं।

पहले टी-20 में अर्शदीप ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की: संजय बांगर

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए संजय बांगर ने कहा कि, ‘पहले टी-20 में भी अर्शदीप ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की। तमाम लोग जानते हैं कि अर्शदीप वाइड योर्कर काफी अच्छी तरह से फेक लेतें हैं लेकिन आज उन्होंने वैसी गेंदबाजी नहीं की। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी को लेकर थोड़ा बहुत सोचना चाहिए और सही फैसला लेना चाहिए।’

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा कि, ‘यह एक सफर है। भले ही आपने अच्छी शुरुआत की हो लेकिन कुछ ऐसे खेल भी होंगे जहां आपके कौशल का परीक्षण किया जाएगा। आपको काफी चीजों के बारे में सोचना होगा और तब ही आप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।’

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपना पक्ष रखा।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘अर्शदीप का रनअप काफी बड़ा है और इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी करते समय अपने पैर को सही जगह पर रखना चाहिए। वो अपना गेंदबाजी कोण काफी बदलते हैं। कभी राउंड द विकेट तो कभी ओवर द विकेट। सबसे पहले उन्हें अपने आपको शांत करना होगा और फिर से नीचे से शुरुआत करनी होगी। वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं बस पहले टी-20 में उनका दिन नहीं था।’

close whatsapp