भुवनेश्वर कुमार के सामने संघर्ष करते हुए दिखे थे टेम्बा बवुमा: मार्क बाउचर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भुवनेश्वर कुमार के सामने संघर्ष करते हुए दिखे थे टेम्बा बवुमा: मार्क बाउचर

भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट हासिल किए थे।

Mark Boucher. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)
Mark Boucher. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा के फॉर्म को लेकर अपनी बात सामने रखी है। उनका मानना है कि बवुमा पूरी सीरीज में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज के सामने परेशान होते दिखे और वो थे भुवनेश्वर कुमार। बता दें, पूरी सीरीज में भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान को अपनी सटीक गेंदबाजी से काफी परेशान किया है।

ESPNcricinfo के हवाले से मार्क बाउचर ने कहा कि, ‘भुवनेश्वर कुमार ने इस परिस्थिति में काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। वो सच में काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने पूरी सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी। बाउचर ने आगे कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा इस पूरी सीरीज में संघर्ष करते हुए दिखे हैं। लेकिन एक बात ये भी है कि उनको सिर्फ एक ही भारतीय गेंदबाज ने परेशान किया है जो हैं भुवनेश्वर कुमार।

भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करनी चाहिए: मार्क बाउचर

भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में कुल 14 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 6 से अधिक की इकॉनमी रेट से 6 विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया था।

मार्क बाउचर ने कहा कि, ‘भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में कई बल्लेबाजो को परेशान किया। कभी-कभी ऐसा भी हो रहा था कि गेंद कुछ ज्यादा ही स्विंग कर रही थी जिसकी वजह से वो और खतरनाक हो गए थे। जिस तरीके की पिच थी उन्होंने वैसी ही गेंदबाजी की थी। नई गेंद से उन्होंने बल्लेबाजों को दबाव में रखा था और शॉट्स नहीं खेलने दिए थे।

एक कोच के तौर पर हम सब उनकी गेंदबाजी को समझने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके पास वेरिएशंस की कमी नहीं है। टेम्बा बवुमा ओपनर के रूप में इस सीरीज में खेले थे और भुवनेश्वर ने उनको खूब परेशान किया था।

सीरीज की बात करें तो, दोनों टीमों ने इस सीरीज में 2-2 मुकाबले जीते थे। आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। टेम्बा बवुमा ने इस सीरीज में कुल 4 मुकाबलों में 103.38 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन का था।

close whatsapp