बैन हटने के बाद लौटे हार्दिक पांड्या ने मैच में बता दिया कि वो टीम के लिए क्यों हैं इतने ज़रुरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैन हटने के बाद लौटे हार्दिक पांड्या ने मैच में बता दिया कि वो टीम के लिए क्यों हैं इतने ज़रुरी

hardik pandya( image source: twitter)
hardik pandya( image source: twitter)

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है।

टीम इंडिया तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज़ जीतना चाहेगी तो वहीं कीवी टीम वनडे सीरीज़ का पहला मैच जीतकर सीरीज़ में बने रहना चाहेगी।

खैर, टीम इंडिया के लिए राहत की ख़बर ये है कि उनके सबसे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में लंबे विवाद के बाद वापसी हो गई है।

हार्दिक ने दिखा दिया दम

कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसकी सलामी जोड़ी को एक बार फिर मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने टिकने नहीं दिया। जब मोहम्मद शमी अपना आठवां ओवर लेकर आए तो क्रीज़ पर मौजूद थे रॉस टेलर।

रॉस टेलर ने शमी की गेंद को मिडविकेट क्षेत्र में खेला। जहां हार्दिक फील्डिंग कर रहे थे। गेंद हार्दिक के पास पहुंची और उन्होंने शेर की तरह झपटते हुए बॉल को पकड़ लिया। टेलर रन लेना चाह रहे थे।

पांड्या ने एक जोरदार थ्रो मारा रॉस टेलर रनआउट होने से बचे। स्टंप्स पर बॉल लगकर दूर चली गई। पांड्या इसके बाद भी नहीं रूके और भागते हुए गए और बॉल को पकड़कर कीवी टीम के दूसरे रन की संभावना को खत्म कर दिया।

सबसे बड़ी बात इस खिलाड़ी ने शुरुआत के अपने 5 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए। उनका इकॉनॉमी रेट 1.8 का रहा है। करण जौहर के शो कॉफी विद करण के विवाद के बाद, हार्दिक पांड्या मैदान पर अब पूरे जौहर दिखा रहे हैं। पांड्या ने मैच में एक दमदार कैच भी पकड़ा है। कुल मिलाकर अभी तक पांड्या पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

close whatsapp