मैंने कोहली के बारे में ऐसा कभी नहीं कहा- Adam Gilchrist ने झूठी अफवाहों पर दिया बड़ा रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैंने कोहली के बारे में ऐसा कभी नहीं कहा- Adam Gilchrist ने झूठी अफवाहों पर दिया बड़ा रिएक्शन

Adam Gilchrist ने इस कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, “ऐसा कभी नहीं कहा।

Adam Gilchrist (Image Source: Getty Images)
Adam Gilchrist (Image Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल (22 September) से तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कोट्स शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली को लेकर कुछ स्टेटमेंट्स दिया गया है।

दरअसल एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर एक फेक कोट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर एक यूजर की पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यूजर ने एडम गिलक्रिस्ट को टैग करते हुए यह दावा किया है कि, गिलक्रिस्ट का कहना है कि, कोहली को बार-बार आराम इसलिए दिया जा रहा है ताकि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ना तोड़ सकें।

मैंने ऐसा कभी नहीं कहा- एडम गिलक्रिस्ट

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, “ऐसा कभी नहीं कहा।”, वहीं गिलक्रिस्ट के इस पोस्ट पर फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें साल 2011 में भारत में आयोजित विश्व कप में मेन इन ब्लू ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 1992 में ट्रॉफी जीती थी।

इस प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने पांच बार इस खिताब को जीता है। साल 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप का ख़िताब कंगारू टीम के नाम है। हाल ही में अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में गिलक्रिस्ट ने टिप्पणी की थी कि, मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में आगे तक जाएंगी और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी इस लिस्ट में अन्य दो टीमें हैं।

दरअसल विराट कोहली के साथ साथ रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। जिसके बाद फैंस ने टीम इंडिया के इस फैसले पर कई साल उठाए हैं क्योंकि फैंस का मानना है कि, विश्व कप 2023 से पहले यह कोहली के लिए आखिरी सीरीज है।

यहां पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर फैंस संग एमएस धोनी ने मनाया गणेशोत्सव! आप भी देखिए वायरल वीडियो

close whatsapp