Asia Cup 2023: सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में इन शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में इन शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।

Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)
Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका 10 विकेट से हराया और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका महज 50 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।

सुपर 4 की दौड़ में बांग्लादेश पहली टीम थी जो इससे पूरी तरह से बाहर हो गई। सभी 4 टीमों की बात की जाए तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनको पूरे टूर्नामेंट के लिए बेंच पर रखा गया। सभी का मानना था कि इन खिलाड़ियों को रेगुलर प्लेइंग XI में जगह मिलनी चाहिए थी।

4- दुशान हेमंथा (श्रीलंका)

Dushan Hemantha (Pic Source-Twitter)
Dushan Hemantha (Pic Source-Twitter)

दुशान हेमंथा को सुपर 4 स्टेज में टीम में तब शामिल किया गया था जब शानदार स्पिनर महीश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। इसका मतलब यह है कि उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं खेला।

दुशान हेमंथा ने एशिया कप 2023 के फाइनल को मिलाकर कुल 3 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं। फाइनल में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन दुशान हेमंथा ने अपनी टीम के लिए फाइनल में 13 रनों की नाबाद पारी खेली।

दुशान हेमंथा काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और टैलेंटेड ऑलराउंडर भी है। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि उन्हें एशिया कप 2023 में ज्यादा से ज्यादा मुकाबला दिए जाने चाहिए थे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

Page 1 / 4
Next

close whatsapp