Asia Cup 2023: सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में इन शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह - 4 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में इन शानदार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।

3- अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान)

Abdullah Shafique (Pic Source-Twitter)
Abdullah Shafique (Pic Source-Twitter)

अब्दुल्लाह शफीक काफी शानदार ओपनर बल्लेबाज है और उन्होंने अभी तक पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के लिए 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 14 टेस्ट मुकाबलों में 1220 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक मौजूद है।

अब्दुल्लाह शफीक का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 201 रन है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

एशिया कप 2023 में उन्हें भी बैकअप ओपनर के रूप में पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया लेकिन टीम के लिए ज्यादातर मुकाबलों में इमाम उल हक और फखर ज़मान ने पारी की शुरुआत की। सुपर 4 में अब्दुल्लाह शफीक को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

अब्दुल्लाह शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 69 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ 64 रनों की शानदार साझेदारी भी की।

Previous
Page 2 / 4
Next

close whatsapp