IPL 2023: 'वह खूबसूरत शॉट खेलता है' ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बोले माइक हसी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ‘वह खूबसूरत शॉट खेलता है’ ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बोले माइक हसी 

ऋतुराज भारत को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट करने के लिए तैयार है- माइक हसी

Michael Hussey and Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)
Michael Hussey and Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर आग उगल रहा है, और अभी तक खेले गए दो मैचों में वह 92 और 57 रनों की पारी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेल चुके हैं।

ऋतुराज की बल्लेबाजी के मुरीद हुए माइक हसी

बता दें कि पत्रकारों को दिए एक इंटरव्यू में माइक हसी ने ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हसी ने कहा- चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद उसे विकसित होते हुए देखना आश्चर्यजनक है। मुझे उसका खेल पसंद है और मैं देखना चाहता हूं कि वह इस बारे में कैसे आगे बढ़ते हैं।

हसी ने आगे कहा- वह क्रीज पर अंधाधुंध रन नहीं बनाता है। वह शानदार शाॅट खेलता है और उसके पास मैदान के चारों ओर शाॅट हैं। वह खुद में धीरे-धीरे और पावर जोड़ रहा है। वह खुद को गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल बना रहा है क्योंकि वह अच्छी गेंद पर चौके और छक्के लगाता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि ऋतुराज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं। वह एक आत्मविश्वासी खिलाड़ी है, जो खेल के बारे में अधिक जागरूक है, पर उसे थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है।

अगली बार जब उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा, तो मुझे लगता है कि उसे अपनी गलतियों से सीख लिया होगा, और वह उन गलतियों से सबक लेकर, भारत की जीत में मदद करेगा।

दूसरी तरफ आपको ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में बताएं तो वह अब 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से वानखेडे़ स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp