अश्विन की तारीफ करते नहीं थक रहे अनिल कुंबले, कहा- 'वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलता है...' - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन की तारीफ करते नहीं थक रहे अनिल कुंबले, कहा- ‘वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलता है…’

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था।

Ravichandran Ashwin Anil Kumble (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin Anil Kumble (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने एक इनिंग और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने पहली इनिंग में (3 विकेट) और दूसरी इनिंग (7 विकेट) 10 विकेट अपने नाम कर जीत के हीरो रहे।

आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अश्विन को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से खूब जलवा बिखेरा। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले इस वक्त जमकर अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

अश्विन को लेकर अनिल कुंबले ने कही बड़ी बात

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक आठ बार दस विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक 10 विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं। यह सिर्फ आपके पास मौजूद स्किल के बारे में नहीं है, बल्कि बल्लेबाज पर दबाव डालने की क्षमता के बारे में भी है।’

अनिल कुंबले ने आगे कहा,  ‘यह रविचंद्रन अश्विन का सामना करने वाले प्रत्येक वेस्टइंडीज बल्लेबाज के बॉडी लैंग्वेज से साफ था। अश्विन ने क्रीज से बाहर गेंद फेंकी, जिससे गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास गई। जब चंद्रपॉल ने गेंदों के अंदर आने का अनुमान लगाया, तो अश्विन ने एक सुंदर गेंद फेंकी जो अंदर चली गई उसे छोड़ दिया और ऑफ स्टंप ले लिया।’

यह भी पढ़े- WI vs IND: आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार जमकर बहा रहे पसीना, तस्वीर बयां कर रही कहानी

आपको बता दें रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने करियर में अब तक 709 विकेट लिए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

 

close whatsapp