साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचना का सामना कर रहे पंत के बचाव में आगे आए मुख्य कोच राहुल द्रविड़
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई श्रृंखला में 5 मुकाबलों में 14.50 के औसत और 105.45 के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन ही बनाए।
अद्यतन - Jun 20, 2022 3:06 pm

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज का परिणाम 2-2 रहा। जिसमें एक मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। इस सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और कई विशेषज्ञों का मानना है कि उनको कुछ समय के लिए आराम दे देना चाहिए।
बता दें, इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल को मिली थी लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले वह चोटिल हो गए थे और इस सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और तीसरा और चौथा टी-20 मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि पांचवां और आखिरी मुकाबला जो बेंगलुरु में था वो बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया और सीरीज 2-2 से अंत हुई।
ऋषभ पंत हमारी बल्लेबाजी क्रम के महत्वपूर्ण हिस्सा है: राहुल द्रविड़
पंत ने अभी तक कुल 48 टी-20 मुकाबलों में 23.15 के औसत और 123.91 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में तमाम प्रशंसक और विशेषज्ञों का मानना है कि ऋषभ पंत को थोड़े समय के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से आराम दे देना चाहिए। लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पंत का बचाव किया है और कहा है कि आने वाले समय में वो टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।
आखिरी मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ ने रिपोर्टरों से कहा कि, ‘वो हमारी बल्लेबाजी क्रम के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके पास ताकत है और हम सबको पता है कि वो कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मिडिल ओवरों के लिए हमें उनकी बेहद जरूरत है। उन्होंने कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। मुझे लगता है कि वो खुद रन बनाने को देख रहे होंगे लेकिन ऐसा सभी के साथ होता है। आने वाले कुछ महीनों में वो हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
IPL में ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था: राहुल द्रविड़
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई श्रृंखला में 5 मुकाबलों में 14.50 के औसत और 105.45 के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन बनाए थे। हालांकि IPL 2022 में उन्होंने कुल 14 मुकाबले 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ के मुताबिक पंत बहुत जल्द वो अपनी पुरानी लय में वापस आएंगे।
द्रविड़ ने कहा कि, ‘ऋषभ पंत जिस क्रम में उतरते हैं वहां पर आपको तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। आप सिर्फ 2-3 मुकाबलों को देखकर किसी खिलाड़ी को अच्छा या बुरा नहीं कह सकते। उनका IPL का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और मुझे पूरा भरोसा है कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी वह ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे। कई मुकाबलों में हमने देखा है कि ऋषभ पंत ने अकेले अपने दम पर भारत को जीत दिलाई है। कुछ मुकाबलों में रन नहीं बने कोई बात नहीं लेकिन पंत अपनी पुरानी लय में जल्द वापसी करेंगे।