RCB के खिलाफ मैच जीतने के बाद सुयश शर्मा की जमकर तारीफ करते नजर आए KKR के कोच चंद्रकांत पंडित - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB के खिलाफ मैच जीतने के बाद सुयश शर्मा की जमकर तारीफ करते नजर आए KKR के कोच चंद्रकांत पंडित

RCB के खिलाफ सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

Chandrakant Pandit Suyash Sharma (Photo Source: Twitter)
Chandrakant Pandit Suyash Sharma (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के पिछले मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रनों से शानदार जीत हासिल की। RCB के खिलाफ मैच में टीम ने शानदार खेल दिखाया, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 204 रन बनाए। वहीं फिर स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते RCB 123 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 साल के युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना था। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। सुयश ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा जैसे बल्लेबाज को आउट किया। KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित RCB के खिलाफ जीत के बाद सुयश शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

सुयश शर्मा को लेकर कोच ने कही बड़ी बात

19 साल के युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना शानदार आईपीएल डेब्यू करते हुए नजर आए। सुयश शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से किसी को निराश होने का मौका नहीं दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने सुयश शर्मा के बारे में बात करते कहा, ‘हमने सुयश को ट्रायल मैचों में गेंदबाजी करते हुए देखा था। वह शानदार गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें चुनना मुश्किल था। वह एक अनुभवी खिलाड़ी नहीं है लेकिन उन्होंने एक फाइटिंग एटिट्यूड दिखाया है।’

शार्दुल और रिंकु ने विरोधियों पर अटैक किया- चंद्रकांत पंडित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की टीम शुरूआत में स्ट्रगल करती हुई नजर आई थी। लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकु सिंह और शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम ने 204 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोच चंद्रकांत पंडित बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘यह एक अच्छी जीत है, लड़को ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। शुरूआत में हमने काफी सारे विकेट गंवा दिए थे, लेकिन वहां से फिर 200 तक आना बड़ी बात है। हमें पता था कि यह पिच स्पिनर के लिए मददगार होगी, लेकिन आपके पास बचाव करने के लिए रन भी होने चाहिए। शार्दुल और रिंकु सिंह ने विरोधियों पर काउंटर-अटैक किया।’

close whatsapp