Suresh Raina ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- Rohit Sharma ने जो 2019 World Cup में किया वह....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Suresh Raina ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- Rohit Sharma ने जो 2019 World Cup में किया वह…….

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि, गिल विश्व कप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप का मुकाबला बस कुछ ही दिनों में खेला जाना है। ऐसे में सभी टीमें इस ख़िताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं इस बीच भारतीय दिग्गज सुरेश रैना ने आगामी विश्वकप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल उन्होंने बताया है कि इस बार होने वाले वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी बड़ा रोल प्ले करेगा।

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि,  2019 विश्वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है ठीक वैसे ही इस विश्वकप में गिल बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका मानना है कि, यह युवा खिलाड़ी अगला विराट कोहली बन सकता है। बात दें  JioCinema के show ‘Home of the Blues: India Heroes’ में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि, गिल विश्व कप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

वह सुपरस्टार बनना चाहते हैं और अगला विराट कोहली भी बनना चाहते हैं- सुरेश रैना 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि वह सुपरस्टार बनना चाहते हैं और अगला विराट कोहली बनना चाहते हैं और वह पहले से ही उस औरा में हैं और इस विश्व कप के बाद, हम इस बारे में और अधिक बात करेंगे। स्पिनरों को पता नहीं है कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है और अगर तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग नहीं करते हैं, तो वह उन्हें स्ट्रेट या फ्लिक के साथ वास्तव में बहुत अच्छी तरह से खेल सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, उनकी मानसिकता यहीं नहीं रुकेगी। साल 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने जो किया, गिल इस साल भारत के लिए ऐसा ही कर सकते हैं। उन्हें बल्लेबाजी के लिए 50 ओवर मिलेंगे, इसलिए यह उनकी बल्लेबाजी के लिए टेकऑफ प्वाइंट है। मुझे लगता है कि वह एक जन्मजात लीडर हैं और वह इसे अपने खेल में दिखाते भी हैं।

सुरेश रैना ने आगे कहा कि, वह पिछले डेढ़ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हां, वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें बीच में जरूर संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की और एशिया कप में अच्छे रन बनाए, वह शानदार है। वह पॉजिटिव दिख रहे हैं, अच्छे फुटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 रन पर आउट होने के बाद अब वह आराम से 50 और यहां तक कि 100 रन भी बना रहे हैं।

यहां पढ़ें: हम नंबर 8 के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन जडेजा को नंबर 7 पर स्कोर करने की जरूरत है – आकाश चोपड़ा

close whatsapp