बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंद और बल्ले से जीत दिलाने वाले क्रिस ग्रीव्स एक समय अमेजन के लिए करते थे डिलीवरी ब्वॉय का काम
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीतने वाले क्रिस ग्रीव्स कुछ समय पहले तक अमेजन के लिए पार्सल डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 18, 2021 6:46 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर को क्वालिफायर राउंड के मुकाबलों के साथ हो गई। जिसमें पहले दिन के खेल में ही बड़ा उलटफेर उस समय देखने को मिला जब बांग्लादेश की टीम को स्कॉटलैंड से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 141 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसमें क्रिस ग्रीव्स की 28 गेंदों में पहले 45 रनों की पारी खेलने के साथ गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया शाकिब अल हसन के अलावा मुशफिकुर रहीम का भी विकेट हासिल किया।
एसोसियेट देशों के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के चलते क्रिकेट को वैश्विक स्पोर्ट बनने में भी काफी मदद मिलेगी। हालांकि क्रिस ग्रीव्स की यहां तक की जर्नी आसान नहीं रही है। उन्हें इसके लिए काफी कुछ दांव पर लगाना पड़ा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीतने वाले क्रिस ग्रीव्स एक समय अमेजन के लिए पार्सल डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। स्कॉटलैंड टीम के कप्तान का काएल कोएत्जर ने अपने साथी खिलाड़ी की जर्नी के बारे में सभी को बताया। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि एसोसियेट देशों के खिलाड़ियों को अपने खेल और सामान्य जीवन में काफी संतुलन बनाकर चलना पड़ता है।
स्कॉटलैंड टीम के कप्तान काएल कोत्जर का बयान जो उन्होंने बीबीसी को दिया उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, क्रिस ग्रीव्स को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। वह कुछ समय पहले तक अमेजन के लिए पार्सल डिलीवरी का काम करते थे। इनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और इन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
मुझे खुशी है कि मैं बेहतर प्रदर्सन करने में कामयाब रहा
एक समय बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड टीम रा स्कोर 53 रन पर 6 विकेट हो गया था। जिसके बाद क्रिस ग्रीव्स ने अहम 45 रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। टीम को जीत दिलाने के बाद ग्रीव्स ने कहा कि, हम एक समय काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गए थे, लेकिन मैं अपनी टीम को उस स्थिति से निकालने में कामयाब रहा। जिसके बाद गेंद से भी अहम योगदान देने की मुझे खुशी है।