आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की बदली हुई बैटिंग अप्रोच पर दिया चिंताजनक बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की बदली हुई बैटिंग अप्रोच पर दिया चिंताजनक बयान

आकाश चोपड़ा ने कहा विराट कोहली की अनुशासित बल्लेबाजी ही उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती हैं।

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Getty Images and Instagram)
Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Getty Images and Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने जारी खराब फॉर्म को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली से जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने एक बार फिर सभी को निराश किया, वह पहले मैच में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दांए-हाथ के बल्लेबाज की एक और निराशाजनक पारी के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के जोखिम भरे शॉट्स खेलने के दृष्टिकोण पर चिंता जताई, क्योंकि वह पहले कभी ऐसे नहीं खेलते थे जब तक जरुरत न आन पड़े।

उन्होंने कहा विराट कोहली ने कप्तानी से हटने के बाद से हालिया समय में ज्यादा जोखिम लेना शुरू कर दिया है। वह पहले मैच की परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते थे, जोखिम भरे शॉट नहीं खेलते थे, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में बदलाव दिख रहा हैं जो एक चिंता का विषय हैं।

विराट कोहली की बल्लेबाजी में बदलाव चिंता का विषय: आकाश चोपड़ा

कमेंटेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा विराट कोहली पहले ऐसा कभी नहीं खेला करते थे। जब छक्के की दरकार टीम को नहीं होती थी, तो वह ऐसे शॉट नहीं खेलते थे। वह सिर्फ सिंगल और चौकों के माध्यम से रन बनाते थे, लेकिन अब कोहली वैसा नहीं खेल रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कोहली की अनुशासित बल्लेबाजी ही उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती हैं। अगर कोहली के उस शॉट पर छक्का लग भी जाता तो क्या होता? भारतीय टीम उस छक्के की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तो नहीं जीत पाती, लेकिन बीच मझदार में फंस जरूर गई थी।

उन्होंने कहा विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, वह उनके स्वभाव के विपरीत है। फैंस और क्रिकेट कमेंटेटर्स उनके अच्छे प्रदर्शन की बात नहीं कर रहे है, जो अच्छी बात नहीं हैं और उन्हें इससे दुःख हो रहा हैं, क्योंकि एक अच्छे खिलाड़ी के बारे में आप हमेशा बात करते हैं, और इस बात का दुःख खुद विराट कोहली को भी होगा।

close whatsapp