जब कोच के एक प्रैंक की वजह से उड़ गई थी विराट कोहली की नींद - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब कोच के एक प्रैंक की वजह से उड़ गई थी विराट कोहली की नींद

सांगवान, कोहली के साथ 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप और दिल्ली की घरेलू टीम में एक साथ खेल चुके हैं।

Pradeep Sangwan & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Pradeep Sangwan & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ समय से विराट कोहली का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नवंबर 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है। हालांकि, यह एकमात्र मौका नहीं है जब उन्होंने बल्ले से कठिन समय का सामना किया है। हाल ही में कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप सांगवान ने दिग्गज क्रिकेटर से जुड़ी एक मजेदार घटना को याद किया।

पूर्व भारतीय कप्तान पिछले एक दशक में सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने 2008 में राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया और तीनों प्रारूपों में 70 शतकों के साथ 23,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए। उन्हें दुनिया में सबसे प्रमुख खेल शख्सियतों में से एक के रूप में माना जाता है, कोहली भारत के 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

पूरी रात नहीं सो पाए कोहली- प्रदीप सांगवान

इस बीच हाल ही में न्यूज 24 स्पोर्ट्स को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में प्रदीप सांगवान ने कहा कि अंडर-17 क्रिकेट के दिनों में विराट कोहली एक बार टीम में चुने जाने पर फूट-फूट कर रोने लगे थे। सांगवान ने कहा, ”हम पंजाब में एक अंडर-17 मैच में खेल रहे थे। कोहली पिछली 2-3 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। हमारे कोच तब अजीत चौधरी थे, जो विराट को ‘चीकू’ कहकर बुलाते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, ”विराट हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे और अजीत सर ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि चलो कोहली से कहते हैं कि वह अगला मैच नहीं खेलेगा। हस सभी ने कोच सर की बात मान ली। टीम मीटिंग में अजीत सर ने 13 खिलाड़ियों का नाम लिया, जिसमें कोहली का नाम नहीं था। इसके बाद वह अपने कमरे में गए और रोने लगे।”

सांगवान ने आगे कहा कि, ”फिर, वह मेरे पास आए और पूछा, ‘मुझे बताओ, क्या हुआ है? मैंने इस सीजन इतने रन बनाए हैं। मैंने उनसे कहा, ‘हां, जो हुआ गलत हुआ।’ विराट उस पूरी रात सो नहीं पाया। कोहली ने कहा, नहीं मैं सोना नहीं चाहता। जब मैं नहीं खेल रहा तो सोने का क्या मतलब? फिर मैंने उससे कहा कि वह अगले मैच में खेल रहे हैं और यह सब एक मजाक था।”

close whatsapp