हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने किया बड़ा दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने किया बड़ा दावा

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बेहद प्रभावित हैं माइकल वॉन।

Hardik Pandya and Michael Vaughan. (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya and Michael Vaughan. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के विकास से बेहद प्रभावित हैं, और उन्होंने दावा किया है कि भारतीय ऑलराउंडर आने वाले समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर सकते हैं।

आपको बता दें, गुजरात टाइटंस (GT) ने पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जीती थी, और अब एक बार फिर भारतीय ऑलराउंडर फ्रेंचाइजी को फाइनल में लेकर गए हैं। गुजरात टाइटंस (GT) 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी।

हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान बनने जा रहे हैं: माइकल वॉन

माइकल वॉन ने क्रिकबज के हवाले से कहा: “हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान बनने जा रहे हैं। मैं आप सभी को इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि हार्दिक आने वाले समय में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है, लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। उसमे धीरज और शीतलता है, और साथ ही वह एक चतुर क्रिकेटर है।

हालांकि, मैं हार्दिक पांड्या की पीठ की चोट को लेकर चिंतित जरूर हूं, लेकिन वह उसे मैनेज कर सकता है, और किया भी है। आप उसकी बॉडी लैंग्वेज देख सकते हैं। जिस तरह से वह शांति से अपने फिल्ड में पैंतरेबाजी करते हैं, और जिस तरह से वह अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हैं, वो बहुत प्रभावशाली है।

हां, हार्दिक के पास दो शानदार स्पिनर और एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जो आईपीएल 2023 में सर्वश्रेष्ठ सीमर रहे हैं। कप्तान के तौर पर आपको अच्छे गेंदबाजों की जरूरत होती है, और उसके पास वो मिडास टच है, जो आपको एक उत्कृष्ट व्हाइट-बॉल कप्तान होने के लिए जरूरी है।”

close whatsapp