वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में असफल रहने के बावजूद संजू सैमसन को मिलेंगे और मौके, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में असफल रहने के बावजूद संजू सैमसन को मिलेंगे और मौके, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया।

Sanju Samson
Sanju Samson

बीते रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर किसी और बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके जवाब में कैरेबियन टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि, इस टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय फैन्स को विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। उन्होंने पांच मैचों में 10.67 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 32 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद कुछ ने उनकी जमकर आलोचना की, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें अभी और मौके दिए जाने चाहिए।

इसी क्रम में Jio Cinema पर बातचीत के दौरान अभिषेक नायर ने संजू सैमसन को लेकर जो जवाब दिया, वो भारतीय फैन्स को काफी हैरान कर सकता है। उनका मानना है कि सैमसन को फिर से भारतीय टीम की ओर से मौके मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने अपने मौके गंवा दिए हैं। उन्हें फिर से मौके मिलेंगे, क्योंकि वह संजू सैमसन हैं। अगर आप संजू की जगह होते तो आप सिर्फ एक सवाल पूछेंगे कि क्या वह नंबर-6 के बल्लेबाज है और क्या उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी की है?

उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि यह उनकी जगह है- अभिषेक नायर

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि, उन्होंने ऐसा नहीं किया है। मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक नई भूमिका थी। उन्होंने तीन पारियां खेलीं और कोई प्रभाव नहीं डाला। यह सवाल उठाया जा सकता है कि अगर उन्हें मौके दिए गए हैं तो उन्हें रन बनाने की जरूरत है। आज उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया।

नायर ने कहा कि, मेरा मानना ​​है कि अगर आप संजू सैमसन का अधिक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि यह उनका नंबर है। उन्हें इसकी आदत है और वह वहां सफल हैं, अन्यथा उन्हें ना खिलाएं।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, अगर आप उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर खिलाने जा रहे हैं, तो उनकी जगह रिंकू सिंह को खिलाएं। अगर आप सैमसन को टॉप-3 में खिलाते हैं, तो आपको उनसे अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि वह पावरप्ले में शॉट्स खेलते हैं और फिर स्पिनर्स को खेलते हैं। मेरा मानना ​​है कि सही जगह नहीं लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज का पहली बार हुआ चयन

close whatsapp