रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के आलोचकों को लताड़ते हुए पूछे अहम सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के आलोचकों को लताड़ते हुए पूछे अहम सवाल

विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।

Virat Kohli (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli (Image Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के आलोचकों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी को भी भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान के स्थान पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।

विराट कोहली का बल्ले के साथ खराब फॉर्म किसी से छिपा नहीं है, जिसे लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की है। पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, और काफी लंबे समय से खेल के तीनो प्रारूपों में 50 से अधिक रन नहीं बना पाए हैं।

रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के आलोचकों को लगाई फटकार

नतीजन, टीम इंडिया से हटाए जाने की मांगो के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है, और शायद वह जिम्बाब्वे दौरे के साथ मैदान में वापसी करेंगे। इस बीच, रॉबिन उथप्पा ने कोहली के आलोचकों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जब वह लगातार शतक बना रहे थे, तब किसी ने उनकी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर सलाह नहीं दी, तो फिर अब उन्हें ज्ञान देने का कोई अधिकार नहीं है।

रॉबिन उथप्पा ने शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम सेशन के दौरान कहा: “जब विराट कोहली रन बना रहे थे, और एक के बाद एक शतक लगा रहे थे, तब किसी ने उन्हें नहीं बताया कि कैसे बल्लेबाजी करना है या तकनीक को लेकर बात की, तो फिर अब जब वह खराब दौर से गुजर रहे हैं, तो उनकी तकनीक पर सवाल उठाने का उन्हें कोई हक नहीं है। हमें विराट को यह बताने का कोई अधिकार नहीं है कि उसे कैसे खेलना है। उसने अपनी क्षमताओं के चलते 70 शतक बनाए हैं, और वह अपनी क्षमताओं के आधार पर ही आगे 30-35 शतक और बनाएगा।”

उन्होंने आगे कहा: “मुझे लगता है कि ब्रेक की सलाह हमें विराट को नहीं देनी चाहिए, अगर उसे लगता है कि ब्रेक लेना उसके लिए सही है, तो वह ब्रेक ले सकता है। वह एक मैच-विजेता है, और साथ ही दुनिया के सबसे सफल मैच-विजेताओं में से एक है। वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। हमें भारतीय टीम में उनकी जगह या उनकी मैच जीतने की काबिलियत पर सवाल उठाने का कोई अधिकार या कोई आधार नहीं है।”

close whatsapp