IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने एडम ज़ंपा को अपने दल में शामिल तो कर लिया लेकिन उनका प्लेइंग XI में खेलना नामुमकिन होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने एडम ज़ंपा को अपने दल में शामिल तो कर लिया लेकिन उनका प्लेइंग XI में खेलना नामुमकिन होगा

अभी तक एडम ज़ंपा ने 14 IPL मुकाबलों में 7.74 की इकनोमी से 21 विकेट हासिल किए हैं।

Aakash Chopra and Adam Zampa (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra and Adam Zampa (Pic Source-Twitter)

वसीम जाफर का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2023 में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के कई शानदार विकल्प को अपने दल में शामिल किया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि आस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़ंपा को बेंच पर बैठना पड़ेगा। उनके मुताबिक मुरूगन अश्विन और केसी करिअप्पा को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

ESPNक्रिकइंफो में बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, ‘ पिछले साल उनके पास अश्विन और चहल का विकल्प मौजूद नहीं था और इस बार उनके पास काफी विकल्प मौजूद है। उनके पास एडम ज़ंपा है, मुरूगन अश्विन और करिअप्पा भी है। अगर किसी और फ्रेंचाइजी में जाने की बात करें तो एडम ज़ंपा को मुंबई इंडियंस में जाना चाहिए था। ऐसा हो सकता है कि अश्विन और युजवेंद्र चहल की वजह से उन्हें पूरे सत्र में बाहर बैठना पड़े।’

अभी तक एडम ज़ंपा ने 14 IPL मुकाबलों में 7.74 की इकनोमी से 21 विकेट हासिल किए हैं।

टॉम मूडी ने जेसन होल्डर को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें, वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। उन्होंने अभी तक 38 IPL मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं जबकि 247 रन भी बनाए हैं।

इसी के साथ टॉम मूडी ने जेसन होल्डर को लेकर कहा कि, ‘राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को अपनी टीम में शामिल करके बहुत ही अच्छा काम किया है।’

इसी के साथ टॉम मूडी ने जो रूट को लेकर कहा कि, ‘जो रूट बेंच में ही बैठेंगे जब तक किसी के साथ चोटिल होने की समस्या नहीं हो जाती।’ जो रूट को टीम ने 1 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया है।

IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम:

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, डोनावोन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।

close whatsapp