IPL 2023: बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी या बल्लेबाजी? पढ़ें माइक हसी ने क्या कहा
31 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल 2023
अद्यतन - मार्च 28, 2023 6:46 अपराह्न

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है, हरफनमौला खिलाड़ी आगामी सीजन में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि चेन्नई ने ये फैसला स्टोक्स की घुटने की इंजरी को ध्यान में रखकर लिया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से घुटने की काफी गंभीर चोटों का सामना कर चुके हैं, जिसकी वजह से वह फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सिर्फ 9 ओवर ही फेंक पाए थे।
दूसरी तरफ अब सीएसके कोच ने आईपीएल के 16वें सीजन में बेन स्टोक्स की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि स्टोक्स को आईपीएल 2023 की नीलामी में सीएसके ने 16.25 करोड़ रूपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
बेन स्टोक्स को लेकर माइस हसी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट्स के अनुसार माइक हसी ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा- बेन स्टोक्स कोर्टिसोन इंजेक्शन (सूजन को कम करने वाला इंजेक्शन) ले रहे हैं, और वह आईपीएल में एक स्पेशल बल्लेबाज के तौर पर फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही माइक हसी ने कहा है कि वह सीजन में उचित समय पर गेंदबाजी कर सकते हैं।
हसी ने कहा- मेरी समझ से वह सीजन की शुरूआत में एक बल्लेबाज के रूप में तैयार हैं। लेकिन गेंदबाजी वेट एंड वॉच हो सकती है। मैंने उसे कल इंजेक्शन लेने के बाद थोड़ी बहुत गेंदबाजी करते हुए देखा था। सीएसके और इंग्लैंड टीम के फिजियो मिलकर काम कर रहे हैं।
हसी ने आगे कहा- वह मेरे अनुसार टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेगा। लेकिन मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं, पर उम्मीद है कि मैं उनसे सीजन के किसी समय गेंदबाजी करवाऊंगा।