"यही क्लियर करते रह जाते..." SRH की जीत की बधाई दे रहे खिलाड़ी को पैट कमिंस ने ऐसा क्यों कहा?

SRH की जीत की बधाई दे रहे थे मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस ने इस बात पर उड़ा दिया मजाक

SRH ने आरसीबी को उस मैच में 25 रन से हरा दिया, जिसमें 549 रन बने थे।

Pat Cummins (Photo Source: IPL/BCCI)
Pat Cummins (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल का 17वीं सीजन रोमांच से भरा हुआ है। हर मैच में एक के बाद एक करके टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनाए जा रहे और अगले ही मैच में उसे तोड़ा जा रहा है। आईपीएल के 30वें मैच में यह कारनामा हुआ जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए RCB पर 25 रन से जीत हासिल की। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक के दम पर रिकॉर्ड 287 रन बनाए।

हालांकि, जवाब में आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 83 रनों का योगदान दिया। यह हेड थे जिनकी पारी ने SRH के लिए मैच बनाकर दिया। मैच के बाद, SRH का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने साथी ट्रैविस हेड की मैच जिताऊ पारी के लिए उनके धन्यवाद दिया और एक तस्वीर पोस्ट की है। कमिंस ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, ” ये इंसान अलग है- एक टी20 में 287 रन 🤯 🤯 🤯”

इस पोस्ट के नीचे मार्नस लाबुशेन ने दिलचस्पी दिखाई। लाबुशेन ने इस फोटो के नीचे कमेन्ट में लिखा WOW… बता दें कि लाबुशेन आईपीएल 2024 के सीजन का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए पैट कमिंस के दिमाग में खुराफाती सूझ रही थी। उन्होंने लाबुशेन को ऐसा रिप्लाई दिया की फैंस हँसते-हँसते पागल हो गए।

लाबुशेन ने रिप्लाई करते हुए लिखा-  “@marnus3 you’d clear the fence here at Bangalore. (तुम यहां बेंगलुरु में (Fence) फेंस ही क्लियर रह जाते)”

कमिंस ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि लाबुशेन टेस्ट प्लेयर हैं और हेड ने जो टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है उसके मुताबिक लाबुशेन को कोई पूछेगा भी नहीं।

यहां देखें पोस्ट-

Pat Cummins (Photo Source X)
Pat Cummins (Photo Source X)

RCB ने पूरी कोशिश की लेकिन नहीं जीत पाई 

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।

जवाब में आरसीबी ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन से पिछड़ गई। आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना सक। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये।

close whatsapp