न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया आराम, वीवीएस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया आराम, वीवीएस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी जो 18 नवंबर से शुरू हो रही है।

Rahul Dravid And VVS Laxman (Photo Source: Instagram)
Rahul Dravid And VVS Laxman (Photo Source: Instagram)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सेवाओं के बिना जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण पूर्व भारतीय कप्तान की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे। बता दें, यह खबर एक सूत्र द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सामने आई है। बता दें, दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और उनका टी-20 वर्ल्ड कप का सफर यहीं समाप्त हुआ।

वीवीएस लक्ष्मण ने इस साल हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में वनडे सीरीज, जिंबाब्वे और आयरलैंड दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच के रूप में कमान संभाली थी और अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी उनपर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया कि, ‘लक्ष्मण की अगुआई वाली NCA टीम ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी) के साथ न्यूजीलैंड जाने वाली टीम से जुड़ेगी।’

18 नवंबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज

बता दें, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी जो 18 नवंबर से शुरू हो रही है। राहुल द्रविड़ के साथ बाकी कोचिंग स्टाफ को भी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है और लक्ष्मण के साथ ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी) भी जुड़ेंगे।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को न्यूजीलैंड दौरे में आराम दिया गया है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज में यह सब वापसी करेंगे। हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि शिखर धवन वनडे ओवर की कप्तानी करेंगे। दोनों ही प्रारूप में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए यह रही टी-20 और वनडे टीम:

इंडिया टीम टी-20 सीरीज के लिए:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

इंडिया टीम वनडे सीरीज के लिए:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

close whatsapp