Asia Cup 2023: कहीं बूम-बूम की यह चोट 'गंभीर' ना बन जाए? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: कहीं बूम-बूम की यह चोट ‘गंभीर’ ना बन जाए?

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए।

Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)

इस समय एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत और श्रीलंका आपस में बेहतरीन मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए।

हालांकि जब श्रीलंका टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तब भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंद फेंकने के बाद तखना मुड़ गया। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने जूते को बदला। और फिर उन्होंने गेंदबाजी की।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 44 गेंद में दो चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इशान किशन ने 61 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। अक्षर पटेल ने भी 26 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल ने 19 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 214 रनों की जरूरत

बता दें, भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और पावरप्ले में ही श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में 5 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में 5 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

श्रीलंका को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 214 रन बनाने होंगे। अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इसी को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। तमाम लोग यह दुआ कर रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह की यह चोट ज्यादा बड़ी ना हो। फिलहाल भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है कि जसप्रीत बुमराह फिर से फील्ड पर लौट चुके हैं।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज