Shubman Gill: वानखेड़े में टूटा गिल का दिल, मात्र 10 रन से शतक बनाने से चूके
मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने बनाए 90 रन।
अद्यतन - Nov 2, 2024 1:21 pm

Shubman Gill Missed Century Against NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने वाले शुभमन गिल अपने 6ठे टेस्ट शतक से चूक गए। वह 90 के स्कोर पर शानदार पारी खेलकर हुए आउट। गिल के रूप में इस पारी में भारत को आठवां झटका लगा।
शुभमन गिल ने खेल के दूसरे दिन 30 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था। पहले सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरा होने के बाद शुभमन गिल ने संभलकर खेलना शुरू किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सिर्फ 86 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
66 गेंदों में शुभमन गिल ने पूरा किया अपना अर्धशतक
बता दें कि शुभमन गिल ने सिर्फ 66 गेंद अपनी फिफ्टी पूरी की। अपने इस अर्धशतक को पूरा करने में शुभमन ने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। शुभमन गिल का टेस्ट करियर में यह 7वां फिफ्टी था। इस तरह शुभमन के इस अर्धशतक से टीम इंडिया ने मैच में धमाकेदार वापसी की। वहीं अपने 90 रनों की पारी में शुभमन ने 146 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 1 छ्क्का शामिल रहा।
HEARTBREAK FOR SHUBMAN GILL. 💔
– 90 (146) with 7 fours and 1 six, missed out on a very well deserved century. He rescued India when they were in trouble, well done Gill. 🇮🇳 pic.twitter.com/3zI0ts7skF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2024
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो पहले दिन की समाप्ति तक उसने सिर्फ 86 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच एक मजबूत साझेदारी हुई।
पंत इस मैच में 60 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। खबर लिखे जाने तक भारत दूसरे दिन के दूसरे सत्र में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप बल्लेबाजी कर रहे हैं।