रन 174, स्ट्राइक रेट 209.64, हेनरिक क्लासेन की CLASS पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने - क्रिकट्रैकर हिंदी

रन 174, स्ट्राइक रेट 209.64, हेनरिक क्लासेन की CLASS पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों में 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 174 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।

Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)
Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स स्टेडियम में पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 416 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों में 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 174 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने अपनी इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने पहले गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

बता दें, एक समय दक्षिण अफ्रीका के 34.4 ओवर में 194 रन पर चार विकेट थे जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने लगातार आक्रामक शॉट्स खेले और यह रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। हेनरिक क्लासेन का साथ डेविड मिलर ने काफी अच्छी तरह से दिया और उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82* रनों की तूफानी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 417 रनों की जरूरत

इन दोनों के अलावा रस्सी वेन डर डूसेन ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने 45 रनों का योगदान दिया जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 69 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, माइकल नीसर और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अनुभवी स्पिनर एडम ज़म्पा ने अपने 10 ओवर में कुल 113 रन लुटाए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 417 रन बनाने होंगे। हेनरिक क्लासेन की इस पारी की प्रशंसा सभी लोग कर रहे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले को जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज