हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा T20I मैच; देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा T20I मैच; देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम ने लगातार 12 T20I मैच जीतने के बाद अब लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं।

Heinrich Klaasen. (Photo Source: Twitter)
Heinrich Klaasen. (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया, जहां मेजबान टीम को मेहमान टीम के हाथों एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। यह टीम इंडिया की घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय  सीरीज में लगातार दूसरी हार है, जबकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से मात दी थी, और अब उन्हें कटक में खेले गए दूसरे T20I मैच में चार विकेट की शिकस्त थमा दी।

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने थमाई लगातार दूसरी हार

इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग हर विभाग मजबूत नजर आ रहा है, और अब तक हर मैच में एक अलग हीरो उभर कर आ रहा है। पहले T20I मैच में रस्सी वैन डेर डूसन (75*) और डेविड मिलर (64*) ने शानदार पारियां खेल मेहमान टीम को यादगार जीत दिलाई थी, और अब दूसरे मुलकाबले में हेनरिक क्लासेन (81) अपनी टीम के लिए मैच विजेता बनकर उभरें।

वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया के गेंदबाज घरेलू सीरीज में ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं, बल्लेबाजों का भी यहीं हाल हैं। हालांकि, मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में दम दिखाया, लेकिन वे 148 रनों का बचाव कर पाने में विफल रहे है। वे पहले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों के विशाल लक्ष्य को पूरा कर पाने से नहीं रोक पाए थे। बता दें, भारतीय टीम ने लगातार 12 T20I मैच जीतने के बाद अब लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं।

चलिए दूसरे T20I मैच पर आते हैं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 40 रनों की पारी खेली, वहीं दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, वहीं एनरिक नॉर्टजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 149 रनों का लक्ष्य हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के बदौलत 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

यहां देखिए भारत की हार और दक्षिण अफ्रीका की जीत पर प्रशंसकों ने ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp