IPL 2024: टी. नटराजन को लेकर हेमंग बदानी ने खोली बड़ी पोल, बेहतरीन तेज गेंदबाज के बारे में यह बात शायद आपको भी पता नहीं होगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: टी. नटराजन को लेकर हेमंग बदानी ने खोली बड़ी पोल, बेहतरीन तेज गेंदबाज के बारे में यह बात शायद आपको भी पता नहीं होगी

भारत के पूर्व खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हेमंग बदानी ने टी नटराजन की जमकर प्रशंसा की है।

T Natrajan (Photo Source: Twitter)
T Natrajan (Photo Source: Twitter)

20 अप्रैल को आईपीएल 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मैच खेला गया था। इस मैच में सभी गेंदबाजों ने काफी रन दिए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चार ओवर में 19 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

बता दें, इस मैच में कुल 465 रन बने थे और इसमें से नटराजन ने सिर्फ 19 रन दिए। भारत के पूर्व खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हेमंग बदानी ने टी नटराजन की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा तेज गेंदबाज ने काफी कड़ी मेहनत की है और उसी की वजह से वो आज इस जगह पर है।

हेमंग बदानी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘और हां इस चीज के बारे में किसी ने बात नहीं की। उन्होंने भी कुछ नहीं बोला। कुछ लोग उनके जैसे ही होते हैं और मैं नटराजन के लिए काफी खुश हूं। जब कोई उनसे बात करता है तब पता चलता है कि उन्होंने काफी चीज़ें झेली है और वो इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। वो सच में कई लोगों के आदर्श हैं।’

यह रहा हेमंग बदानी का ट्वीट:

बता दें, टी नटराजन काफी साधारण परिवार से हैं और उनके पिता एक साड़ी निर्माण इकाई में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे और मां सड़क किनारे Snacks बेचती थी। उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के लिए काफी कुछ झेला है। नटराजन अपने स्कूल के दिनों में नोटबुक और पेंसिल भी नहीं खरीद पाए थे।

हालांकि बेहतरीन तेज गेंदबाज ने टेनिस गेंद क्रिकेट से अपने क्रिकेटिंग सफर की शुरुआत की थी और उनके मैटर जयप्रकाश ने उनकी काबिलियत को समझा। जयप्रकाश ने ही नटराजन को TNCA के चौथे डिवीजन पर एंट्री दिलाई। नटराजन भारतीय टीम की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए