दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारत के इन 5 बल्लेबाजों पर टिकी है सबकी नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारत के इन 5 बल्लेबाजों पर टिकी है सबकी नजर

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय टीम के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज से 3 टेस्ट मैच सीरीज की शुरुआत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी और सबको उम्मीद है. की इस टेस्ट मैच सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर भारत जीत का पताका लहराएगा. क्योंकि कहा गया है शुरुआत अगर अच्छी हो तो अंत भी अच्छा होता है. और भारत के पिछले टेस्ट मैचों की बात की जाए तो लगातार 9 टेस्ट सीरीज भारत जीत चुकी है. और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें भी टिकी हुई है.

1. विराट कोहली: भारतीय टीम के युवा कप्तान विराट कोहली का विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अहम होने वाला है. क्योंकि विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. और विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के बीच पर खेलने का का अनुभव भी है. क्योंकि दो बार विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में  टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें कोहली ने एक शतक और एक अर्ध शतक लगाया था इसलिए सबकी निगाहें विराट की बल्लेबाजी पर होगी.

2. चेतेश्वर पुजारा:  भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका में पहले काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है. पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका में 4 टेस्ट मैच खेले हैं. और यहां हाईएस्ट स्कोर उनका 153 रन है. पुजारा भी दक्षिण अफ्रीका के मैदान में एक शतक और एक अर्ध शतक लगा चुके हैं. पुजारा दक्षिण अफ्रीका में कुल 4 टेस्ट मैच खेलकर 311 रन बनाया है.

3. अजिंक्य रहाणे: भारतीय टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे एक मजबूत विकेट है लेकिन इन दिनों उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है. रहाणे दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उनका कुल 209 रन है. दक्षिण अफ्रीका में नहाने का हाईएस्ट स्कोर 96 रहा है. और दक्षिण अफ्रीका के मैदान में रहाने ने दो और 2 अर्ध शतक भी जड़ा रहा है.

4. शिखर धवन: भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मैदान में उनका पहला अनुभव होगा. शिखर धवन का बल्ला इन दिनों जोरों पर है मगर दक्षिण अफ्रीका की उछाल पिच पर उन्हें परेशानी हो सकती है. लेकिन धवन के पिछले परफॉर्मेंस को देखकर उनके फैंस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं.

5. मुरली विजय: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय पर भारतीय टीम की निगाहें भी टिकी होगी क्योंकि उन्होंने भी दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है यहा के मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 97 है.और दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर ओपनिंग करते हुए विजय के बल्ले से रोना की बरसात की भी उम्मीद लगाई जा रही है.

close whatsapp