शिखर धवन पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहते है

Sunrisers Hyderabad’s Shikhar Dhawan celebrates his half-century. (Photo by IANS)
Sunrisers Hyderabad’s Shikhar Dhawan celebrates his half-century. (Photo by IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन साल 2013 में हुयीं चैम्पियंस ट्राफी से भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बने हुए है. इंग्लैंड में हुयीं उस चैम्पियंस ट्राफी में धवन ने टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में शानदार पारी खेलकर ट्राफी जिताने में अहम भूमिका अदा करी थी.

2013 से धवन के साथ भारतीय टीम में रोहित शर्मा उनके साथी खिलाड़ी के तौर पार काफी शानदार रहे है और दोनों ने मिलकर टीम को काफी अच्छी ओपनिंग दी है जिस वजह से भारतीय टीम के पास लिमिटेड ओवरों में ओपनिंग को लेकर कोई भी चिंता नहीं है अगले साल होने वाले विश्वकप को लेकर. इंडियन प्रीमियर लीग 11 वां सीजन शुरू होने से पहले धवन के फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े किये जा रहे थे.

इन सबके बावजूद धवन ने अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए आईपीएल 11 में काफी शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए अब ऑफ साइड की तरफ भी काफी शानदार शॉट खेलने लगे है साथ ही वह इनसाइड आउट शॉट कवर फील्डर के उपर भी आईपीएल के इस सीजन में मारते हुए दिखे.

2019 का विश्वकप

अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप को लेकर शिखर धवन ने टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “धौनी का फॉर्म में आना हम सभी के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की खबर है क्योंकि विश्वकप को शुरू होने में अब 1 साल का ही समय बचा है और उससे पहले धौनी का ये फॉर्म टीम को काफी मजबूत बनाने वाला है” चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धौनी ने पूरे सीजन में १६ मैच खेलते हुए 455 रन बनाएं है जिसमें जरुरी बात उनका स्ट्राइक रेट रहा जो 150 के उपर था.

पाकिस्तान से लेना है बदला

पाकिस्तान के साथ भारत की आखिरी भिडंत पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मैच में हुयीं थी जहाँ पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था इसी पर धवन ने कहा कि “पाकिस्तान ने हमें चैम्पियंस ट्राफी में हराया था और अब उनके साथ अगला मैच विश्वकप में और हमें उस मैच में जीत की तरफ देखना होगा जिससे विश्वकप में हमारा उनके खिलाफ रिकॉर्ड कायम रह सके.”

close whatsapp