विराट कोहली का यह रिकॉर्ड है सबसे खास, 500 किमी से ज्यादा विकेट के बीच दौड़ लगा बना चुके हैं इतने रन
विराट कोहली दुनिया के फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
अद्यतन - Aug 18, 2023 5:45 pm

विराट कोहली को इस समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो विराट कोहली ने बनाए भी हैं और तोड़े भी हैं। कई खिलाड़ी उनको अपना आदर्श भी मानते हैं। ऐसी कई ऐतिहासिक परियां है जो विराट कोहली ने खेली है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा है। विराट कोहली दुनिया के फिट खिलाड़ियों में भी गिने जाते हैं। वो लगातार जिम में अपने अभ्यास की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। ESPNक्रिकइंफो ने हाल ही में विराट कोहली का एक अनोखा आंकड़ा साझा किया है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने क्रिकेट पिच पर 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पूरे विकेट के बीच अपनी दौड़ के माध्यम से पूरी की है।
उन्होंने खुद के रनों के लिए लगभग 277 किलोमीटर की दूरी तय की है जबकि अपने साथी बल्लेबाज को सपोर्ट करने के लिए 233 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। कुल मिलाकर यह लगभग 510 किलोमीटर है। इसको देखकर आप उनकी फिटनेस का अंदाजा लगा सकते हैं।
जिंबॉब्वे के खिलाफ 2013 में खेले जा चुके वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने विकेट के बीच में 4 रन दौड़े थे। उनकी फिटनेस को देखकर कई लोग हैरान रह गए थे।
विराट कोहली ने आज यानी 18 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए
बता दें, विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो चुके हैं। इन 15 सालों में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड भी बनाया और कई फैंस भी।
इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली को अच्छी बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी है। अगर विराट कोहली इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बना देते हैं तो भारतीय टीम इसको आराम से अपने नाम कर लेगी।