पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका पहुंची टॉप 3 में - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका पहुंची टॉप 3 में

धनंजया डी सिल्वा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया जबकि प्रभाथ जयसूर्या को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड से नवाजा गया।

Team Sri Lanka (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)
Team Sri Lanka (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)

श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में 286 रनों से जीत दर्ज कर दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ खत्म किया। बता दें, पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मुकाबला 4 विकेट्स से जीता था।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 378 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 231 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 360 रन बनाए और अपनी पारी को घोषित कर दिया।

इस पारी में धनंजया डी सिल्वा ने 109 रन बनाए। 508 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 261 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। धनंजया डी सिल्वा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि प्रभाथ जयसूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया।

जयसूर्या ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी में 5 विकेट्स लिए। इसी के साथ श्रीलंका क्लीन स्वीप होने से भी बच गई। इस मुकाबले को जीतने के बाद श्रीलंका को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी इजाफ़ा हुआ है।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में के तीसरे पायदान पर पहुंची श्रीलंका टीम

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर काबिज है। उनके 71.43 पॉइंट्स प्रतिशत है। दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके 70 अंक प्रतिशत हैं। श्रीलंका को इस अंक तालिका में भारी इजाफा हुआ है और वो अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं। इससे पहले वो 6वें स्थान पर थी। उनके 53.33 अंक प्रतिशत हैं।

चौथे स्थान पर भारत है जिनके 52.08 अंक प्रतिशत हैं। पाकिस्तान को इस हार से 2 स्थान की गिरावट देखने को मिली है। वो पांचवें पायदान पर आ चुकी है। इस मुकाबले से पहले वह तीसरे स्थान पर थी। 6वें स्थान पर वेस्टइंडीज, 7वें पर इंग्लैंड, 8वें पर न्यूजीलैंड और 9वें पर बांग्लादेश है।

पोजीशन       टीम पीसीटी (%)   अंक मुकाबले जीते मुकाबले हारे मुकाबले ड्रॉ रहे
1 दक्षिण अफ्रीका 71.43 60 5 2 0
2 ऑस्ट्रेलिया 70 84 6 1 3
3 श्रीलंका 53.33 64 5 4 1
4 भारत 52.08 75 6 4 2
5 पाकिस्तान 51.85 56 4 3 2
6 वेस्ट इंडीज 50 54 4 3 2
7 इंग्लैंड 33.33 64 5 7 4
8 न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1
9 बांग्लादेश 13.33 16 1 8 1

close whatsapp