महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022: लीग चरण के अंत में सभी टीमों के प्रदर्शन को जानने के लिए अंक तालिका पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022: लीग चरण के अंत में सभी टीमों के प्रदर्शन को जानने के लिए अंक तालिका पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद उनका सेमी-फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

South Africa Women. (Photo Source: Twitter)
South Africa Women. (Photo Source: Twitter)

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 के लीग के चरण के मैचों के अंतिम दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी 2 स्थानों के लिए लीग चरण के आखिरी दोनों ही मुकाबले काफी महत्वपूर्ण थे, जिसमें पहले मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने दिखीं। इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया।

पहले मैच में इंग्लैंड ने बंलादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 33 रन बनाये जबकि नैटली सीवर ने 40 रनों की पारी खेली। उसके बाद सोफिया डंकले ने अपनी टीम के लिए 72 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे ले गयीं।

उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 134 रनों पर सिमट गयी। बांग्लादेश की तरफ से केवल लता मोंडल ने सर्वश्रेष्ठ 45 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, उनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। अंत में इंग्लैंड ने इस मैच को 100 रनों से जीतकर सेमी-फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय टीम को मिली बेहद करीबी मात और सेमी-फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

अगर दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों का एक अच्छा लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम के लिए एक मजबूत शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। स्मृति मंधाना ने 84 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली जबकि शेफाली ने 46 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 53 रन बनाए।

उसके बाद कप्तान मिताली राज ने भी अपनी टीम के लिए 68 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रनों की पारी खेलकर उनका साथ दिया। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में था क्योंकि सेमी-फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना जरूरी था।

275 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से लॉरा वॉल्वार्ट भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया और 79 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने लारा गुडॉल के साथ एक मजबूत साझेदारी की, लारा गुडॉल ने 69 गेंदों में 49 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिग्नॉन डू प्रीज ने अपनी टीम के लिए 52 रनों की नाबाद पारी खेल इस मैच को साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया।

यहां पर देखिए ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की अंकतालिका लीग चरण मुकाबलों के अंत के बाद:

टीम मैच जीत हार टाई नतीजा नहीं अंक नेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया 7 7 0 0 0 14 +1.283
साउथ अफ्रीका 7 5 1 0 1 11 +0.078
इंग्लैंड 7 4 3 0 0 8 +0.949
वेस्टइंडीज 7 3 3 0 1 7 -0.890
भारत 7 3 4 0 0 6 +0.642
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 0 6 +0.027
बांग्लादेश 7 1 4 0 0 2 -0.999
पाकिस्तान 7 1 4 0 0 2 -1.313

close whatsapp