ENG vs SA: तीसरे टेस्ट के बाद डालिए एक नजर WTC अंकतालिका में हुए बदलाव पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: तीसरे टेस्ट के बाद डालिए एक नजर WTC अंकतालिका में हुए बदलाव पर

इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी।

England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को दोनों टेस्ट में हराकर सीरीज अपने नाम की। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। मेजबान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। वहीं खेल के दूसरे दिन यानी 9 सितंबर को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ II का निधन हो गया, जिसकी वजह से इस दिन खेल को स्थगित कर दिया गया।

तीसरे दिन इस आखिरकार टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को उनकी पहली पारी में 118 रन पर ऑलआउट कर दिया। ओली रॉबिन्सन ने 5 विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए, 1 विकेट जेम्स एंडरसन को मिला। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में मार्को यांसिन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उनके अलावा खाया जोंडो ने 23 और केशव महाराज ने 18 रन की पारी खेली।

इसके बाद इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से ओली पोप ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 4 और मार्को यांसिन ने 5 विकेट झटके।

9 विकेट से इंग्लैंड ने जीता यह मुकाबला

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 40 रन की बढ़त बनाई। दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 169 पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इस पारी में बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 1 क्रिकेट खोकर इस मुकाबले को अपने नाम किया। जैक क्रॉली ने 69* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

ये रही नवीनतम वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंकतालिका:

6 मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर काबिज है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 6 जीत और 4 हार के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका, इंडिया और पाकिस्तान तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वहीं 7 जीत के साथ इंग्लैंड अभी भी 7वें पायदान पर काबिज हैं।

Pos Team PCT% PTS W L D SER PEN
1 Australia 70 84 6 1 3 3 0
2 South Africa 60 72 6 4 0 4 0
3 Sri Lanka 53.33 64 5 4 1 5 0
4 India 52.08 75 6 4 2 4 -5
5 Pakistan 51.85 56 4 3 2 4 0
6 West Indies 50 54 4 3 2 4 -2
7 England 38.6 88 7 8 4 5 -12
8 New Zealand 25.93 28 2 6 1 4 0
9 Bangladesh 13.33 16 1 8 1 5 0

close whatsapp