बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ बड़ा फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ बड़ा फायदा

पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 220 रनों से हराया।

Andile Phehlukwayo of the Proteas celebrates the wicket of Liton Das
Andile Phehlukwayo (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अप्रैल को समाप्त हुआ जहां मेजबान टीम ने 220 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस विशाल जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। मौजूदा चक्र में साउथ अफ्रीका ने छह टेस्ट में से चार टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड का भी दौरा किया था और दो मैचों की वो टेस्ट सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम के पास 66.66 प्रतिशत अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस अंकतालिका में 75 अंकों के साथ शीर्ष पर जगह बना रखी है।

कंगारू टीम ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से हराकर सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हालांकि सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से टक्कर दी थी लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है

भारतीय टीम वर्तमान में इस सूची में 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत ने अभी कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें से 6 जीत हैं और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में श्रीलंका की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की बात करें तो दोनों टीमें चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। पाकिस्तान ने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन जीत हासिल की हैं जबकि श्रीलंका ने अभी तक सबसे कम चार मुकाबले खेले हैं जहां उन्हें दो में जीत और दो में हार मिला है। इस अंकतालिका में शीर्ष पांच के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश क्रमशः 38.88, 35.71 और 20 प्रतिशत अंकों के साथ छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड ने अभी तक सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं लेकिन अपने बेहद खराब प्रदर्शन के कारण अंकतालिका में सबसे नीचे है। पहले इंग्लैंड को एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लिश टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। जिसको लेकर इंग्लैंड की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

यहां देखिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताजा पॉइंट्स टेबल

close whatsapp