ENG vs AUS: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने के लिए टॉड मर्फी ने बताया फार्मूला - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने के लिए टॉड मर्फी ने बताया फार्मूला

इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त हासिल हुई।

Todd Murphy (Photo Source: Twitter)
Todd Murphy (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जहां दूसरे दिन इंग्लैंड को एक बार फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने संकट से उबारा और 80 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। इंग्लिश कप्तान ने ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के खिलाफ धावा बोला और पांच छक्के लगाए।

हालांकि, टॉड मर्फी ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया। इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त हासिल हुई। इस बीच स्टोक्स के साथ संघर्ष के बारे में बात करते हुए टॉड मर्फी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने कप्तान पैट कमिंस का भरपूर समर्थन मिला।

250 से ऊपर का स्कोर अच्छा होगा- टॉड मर्फी

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मर्फी के हवाले से कहा, यह बात सिर्फ बहादुरी का था और कमिंस बस यही दोहरा रहे थे कि खुद को सपोर्ट करते रहो दोस्त। तुम अपने लिए अपना अवसर बनाओगे। शायद कैच छोड़ने से मुझे थोड़ा नुकसान हुआ, लेकिन उस जैसे खिलाड़ी (स्टोक्स) के साथ इस तरह से मुकाबला होना हमेशा मजेदार होता है।

बता दें कि स्टोक्स को अपनी पारी के दौरान दो जीवनदान मिले। पहला, मिचेल स्टार्क डीप मिडविकेट पर कैच नहीं लपक सके और इसके बाद अगली ही गेंद पर टॉड मर्फी ने मौका गंवा दिया। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा, इसका जवाब देते हुए मर्फी ने कहा कि 250 से ऊपर का कोई भी स्कोर इंग्लैंड को आउट करने और 3-0 से आगे जाने के लिए काफी अच्छा होगा।

बता दें कि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 142 रनों की हो चुकी है। क्रीज पर ट्रैविस हेड (18*) और मिचेल मार्श (17*) मौजूद है। वहीं बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें- फैन ने रवींद्र जडेजा से ऐसा क्या बोल दिया कि खिल-खिलाकर हंस पड़े, वीडियो हो रहा वायरल

close whatsapp