धोनी की CSK से लेकर हार्दिक की अहमदाबाद तक जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम
आईपीएल का मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी में होगा।
अद्यतन - फरवरी 10, 2022 12:46 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद ने अपने तीन-तीन ड्राफ्ट किए हुए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया। लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि कौन सा खिलाड़ी टीम का कप्तान होगा और किस खिलाड़ी को कितने करोड़ रुपये की रकम में अपने साथ जोड़ा गया है।
अहमदाबाद की आईपीएल टीम के मालिकों ने घोषणा की कि उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है। अहमदाबाद की टीम के मालिकों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।
वहीं, लखनऊ की आईपीएल टीम के मालिकों ने पुष्टि की उन्होंने भारतीय ओपनर केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के युवा अनकैप्ड स्पिनर रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी।
इन दो नई टीमों ने अपने ड्राफ्ट किए हुए खिलाड़ियों का ऐलान अब किया हैं वहीं बाकी के आठ टीमों ने अपने- अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि सभी टीमों ने रिटेंशन में कितने रुपए खर्च किये हैं और जब वो ऑक्शन में जाएंगे तो उनके पास अपनी टीम बनाने के लिए पर्स में कितने पैसे होंगे। आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी के पास रिटेंशन से पहले पर्स में 90 करोड़ रुपए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो बाकी बचे हुए पैसों में कैसे एक मजबूत टीम बनाती है।
एक नजर डालते हैं सभी आईपीएल टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों पर, साथ ही देखते हैं कि किस टीम के पास कितना पैसा बाकी है
1) लखनऊ टीम

जब से आईपीएल में लखनऊ टीम की एंट्री हुई है तभी से इस तरह की रिपोर्ट्स आने लगी थी कि टीम केएल राहुल और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े नाम को अपने साथ शामिल कर सकती है। और माना जा रहा था कि राहुल को फ्रेंचाइजी 15 करोड़ देकर होनी टीम में शामिल करेगी।
लेकिन 21 जनवरी को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।लखनऊ ने अपने तीन ड्राफ्ट किए हुए खिलाड़ियों पर कुल 30 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च कर चुकी है और आगामी मेगा ऑक्शन में उनके पर्स में कुल 58 करोड़ रुपये होंगे। इतने ही पैसों में उन्हें पूरी टीम बनानी होगी।
कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 30.2 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 58 करोड़ रुपये