धोनी की CSK से लेकर हार्दिक की अहमदाबाद तक जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम - 10 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी की CSK से लेकर हार्दिक की अहमदाबाद तक जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम

आईपीएल का मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी में होगा।

2) अहमदाबाद

Hardik Pandya-against RR. (Photo Source: IPL/BCCI)
Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)

सीवीसी कैपिटल्स के मालिकाना हक वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक को अपना कप्तान बनाया. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर साइन किया है। लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज और विदेशी खिलाड़ियों में से एक दिग्गज अफगान लेग स्पिनर राशिद को भी अहमदाबाद ने 15 करोड़ रुपये देकर ही खरीदा है।

वहीं पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये खर्चे हैं। अहमदबाद ने ऑक्शन से पहले ही अपने तीन खिलाड़ियों पर 38 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है और इसके बाद फ्रेंचाइजी के पास नीलामी के लिए पर्स में सिर्फ 52 करोड़ रुपये बचे हैं।

कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 38 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 52 करोड़ रुपये

Previous
Page 2 / 10
Next

close whatsapp