मोहाली टेस्ट मैच भारत ने जीता, लेकिन WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहाली टेस्ट मैच भारत ने जीता, लेकिन WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई

मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की।

Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)
Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल (WTC) में भारत ने श्रीलंका को हराने के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने दो मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि दुख की बात ये है कि इस जीत से भारत को WTC की अंकतालिका में भारत के पायदान में कोई सुधार नहीं हुआ है।

लेकिन टीम इंडिया ने अपनी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स (पीसीटी) में अच्छी सुधार कर ली है। इस बड़ी जीत के बाद अब भारत के 54.16 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हो गए हैं। भारतीय टीम के पास अभी 65 अंक है और टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर बरकरार है। वहीं पिछले काफी समय से इस पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक पर रहने वाली श्रीलंका को इस हार से भारी नुकसान हुआ है।

भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गया है। वहीं 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स बनाए रखने वाली श्रीलंकाई टीम को यहां भी काफी नुकसान हुआ है और अब उनका जीत प्रतिशत 66.66 हो गया है। श्रीलंका के हारने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया अब 86.66 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, पाकिस्तान 75.00 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

स्लो ओवर रेट के कारण भारत ने गंवाए तीन WTC पॉइंट्स

साथ ही, यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि धीमी ओवर-रेट पेनल्टी के कारण भारत को तीन अंक का नुकसान हुआ है। इसका पहला उदाहरण अगस्त 2021 में ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद देखने को मिला था, जहां दोनों टीमों में से प्रत्येक के दो अंक काटे गए थे। इसके बाद पिछले साल दिसंबर में सेंचुरियन टेस्ट के बाद हुआ भी यही हुआ जहां विराट कोहली एंड कंपनी ने अपने लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने के बाद एक अंक गवांया था।

बता दें कि, भारत और श्रीलंका अब 12 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे। यह टेस्ट मैच के पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। जहां श्रीलंका उस मैच को जीतकर दौरे को सम्मान के साथ खत्म करने की कोशिश करेगी, वहीं भारत इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह को और पुख्ता करना चाहेगा।

close whatsapp