चोटिल Temba Bavuma का Herschelle Gibbs ने उड़ाया मजाक कहा, 'वो अनफिट और वजन वाला' - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोटिल Temba Bavuma का Herschelle Gibbs ने उड़ाया मजाक कहा, ‘वो अनफिट और वजन वाला’

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे वाबुमा

Temba Bavuma. (Image Source: X)
Temba Bavuma. (Image Source: X)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में जारी पहले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज तेंबा वाबुमा हैमस्ट्रिंग चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। दूसरी ओर, अब वाबुमा की चोट को लेकर अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्षल गिब्स ने बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि वाबुमा मैच में 20वें ओवर में विराट कोहली द्वारा खेली गई एक कवर ड्राइव को रोकने के लिए काफी तेज भागे थे, लेकिन अपने इस रनरअप के दौरान वह लंगलड़ाते हुए नजर आए। तो वहीं वाबुमा के मैदान से बाहर जाने के बाद अफ्रीका टीम की ओर से डीन एल्गर कप्तानी की भूमिका नजर आए।

दूसरी ओर, जैसे ही वाबुमा चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर गए तो अपने समय के कुछ फिट क्रिकेटरों में शुमार रहे हर्षल गिब्स ने सोशल मीडिया के जरिए तेंबा वाबुमा की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें अनफिट और वजनदार बताया है।

हर्षल गिब्स ने वाबुमा का उड़ाया मजाक!

बता दें कि तेंबा वाबुमा के मैदान से बाहर जाने के बाद हर्षल गिब्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- परेशानी ये है कि कोच कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खेलने देते हैं तो जो जो स्पष्ट रूप से अनफिट और अधिक वजन वाले हैं, जबकि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2009 में ट्रेनर के रूप में प्रोटीज टीम के साथ की थी।

देखें हर्षल गिब्स की यह पोस्ट

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: दूसरे टेस्ट के खेल का दूसरा दिन रहा गेंदबाजों के नाम, मेजबान अभी भी मजबूत स्थिति में

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?