इंग्लैंड के कोच ने Harry Brook को World Cup squad में शामिल करने को लेकर दिए संकेत, कहा- वह उन कई खिलाड़ियों में शामिल……
मैथ्यू मॉट ने कहा कि, Harry Brook उन कई खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास अभी भी मौका है।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 2:27 अपराह्न

इस साल भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है। वहीं विश्व कप के लिए जब इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड की घोषणा की तो हैरी ब्रूक का नाम शामिल नहीं होने पर फैंस हैरान रह गए थे और सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
दरअसल विश्व कप टीम से हैरी ब्रूक को बाहर किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। बता दें कुछ हफ़्ते पहले ही इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, और यह माना जा रहा था कि यही टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी।
हालांकि, उस टीम से हैरी ब्रूक को बाहर किए जाने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। तब से ब्रूक अपनी योग्यता साबित करने के मिशन पर हैं, उन्होंने द हंड्रेड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज दोनों में बेहतरीन परफॉरमेंस किया। कोच मैथ्यू मॉट का कहना है कि पहले घोषित टीम अस्थायी है।
टीमों के पास आईसीसी की 28 सितंबर की समय सीमा तक बदलाव करने का मौका है- मैथ्यू मॉट
उन्होंने आगे कहा कि, टीमों के पास आईसीसी की 28 सितंबर की समय सीमा तक बदलाव करने का मौका है। ऐसे में जब उनसे हैरी ब्रूक की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो मॉट ने कहा कि, हां, यह है। वह उन कई खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास अभी भी मौका है। ये सभी अच्छी चीजें हैं जो उनके पक्ष में जाती हैं। इसपर अभी भी बहस जारी है और अगले महीने में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला जाएगा, इसलिए हम देखेंगे कि टीम कैसी दिखती है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, फिलहाल इंग्लैंड का पूरा ध्यान वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ़ में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला पर है। हालांकि मॉट का मानना है कि ब्रूक आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल होने के लिए खुद को साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि वह अपनी पीढ़ी के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक होंगे।