IPL 2023: 'वह टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार है...'- 19 वर्षीय सुयश शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे वरूण चक्रवर्ती - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ‘वह टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार है…’- 19 वर्षीय सुयश शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे वरूण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

Suyash Sharma Varun Chakrawarthy (Photo Source: Twitter)
Suyash Sharma Varun Chakrawarthy (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की। 201 रनों का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर KKR के शानदार गेंदबाजी के आगे 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 179 रन ही बना पाई।

KKR के युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा आईपीएल के इस सीजन में गहरी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। RCB के खिलाफ सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती जीत के बाद सुयश शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

उनके पास शानदार प्रतिभा है- वरूण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 वर्षीय गेंदबाज सुयश शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को 17 रन पर पवेलियन भेज दिया था। वहीं फिर उसके बाद सुयश शर्मा ने शाहबाज अहमद को पांचवे ओवर में 2 रन पर आउट किया।

RCB के खिलाफ जीत के बाद वरूण चक्रवर्ती ने सुयश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘सुयश शर्मा अभी टीम में आए हैं और मैं यह कह सकता हूं कि वह देश के भविष्य है। उनके पास शानदार प्रतिभा है। मैं चाहता हूं वह उस स्तर के क्रिकेट को समझ सके जो हम खेल रहे हैं। और काउंटी टीम में भी जल्दी से जगह बना सकें।’

मैंने अपनी एक्यूरेसी पर काम किया- वरूण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने RCB के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वरूण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल (5 रन), माहिपाल लोमरोर (34 रन) और दिनेश कार्तिक को (22 रन) पर पवेलियन भेजा। शानदार प्रदर्शन के चलते वरूण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

वरूण चक्रवर्ती ने मैच के बाद अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं अलग-अलग वेरिएशन पर काम करने के बजाय मैंने अपनी एक्यूरेसी पर काम किया है। एक और पहलू था जिस पर मैं काम कर रहा था वह था गेंद को घूमाना। मैं एसी. प्रथिबन के साथ काम कर रहा था वह चेन्नई में एक स्पिन कोच है। इससे भी बड़ी बात यह है कि अभिषेक नायर (KKR के सहायक कोच) जो भी कहते हैं वह हमेशा मेरे लिए काम करता है। इन दोनों ने मेरी वापसी में बहुत मदद की है।’

close whatsapp