'वह इस समय भारत की तेज गेंदबाजी क्रम के स्टार हैं' - इशांत शर्मा ने जमकर की मोहम्मद सिराज की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह इस समय भारत की तेज गेंदबाजी क्रम के स्टार हैं’ – इशांत शर्मा ने जमकर की मोहम्मद सिराज की तारीफ

सिराज ने अब तक 24 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 43 विकेट लिए हैं।

Ishant Sharma & Mohammed Siraj (Photo Source: Twitter)
Ishant Sharma & Mohammed Siraj (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अपने करियर की शुरुआत में तेज गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेल में सुधार की और अब वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ सिराज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

इस बीच, टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि, बुमराह का प्रभाव उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर को चोट मुक्त रहने के लिए स्मार्ट होकर खेलना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भारत की तेज गेंदबाजी क्रम के भविष्य के सितारे हैं।

जियो सिनेमा के शो में बोलते हुए इशांत शर्मा ने कहा कि, “सिराज जाहिर तौर पर भारत की तेज गेंदबाजी क्रम के स्टार हैं। हमें बुमराह को शामिल करना चाहिए या नहीं, यह फिटनेस पर निर्भर करता है।’ मुझे लगता है कि बुमराह को समझदारी से खेलना होगा. विश्व कप तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं है, इसलिए उन्हें सिर्फ व्हाइट बॉल वाला क्रिकेट खेलना होगा। उसके बाद, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अवेश खान, अर्शदीप और उमरान मलिक ये सभी गेंदबाजी क्रम के स्टार हैं।

एशिया कप के लिए भारत की पेस तिकड़ी तैया है

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद सिराज और शमी दोनों को आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था। वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया और उसी के बदौलत भारत ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम किया।

एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा सहित सभी तीन तेज गेंदबाज इस समय बेंगलुरु में हैं और ट्रेनिंग सेशन से गुजर रहे हैं। इन चारों में से मोहम्मद शमी नेट्स में बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप में घातक साबित हो सकते हैं। हालांकि, भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए