श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट, कहा-वर्ल्ड कप से पहले.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट, कहा-वर्ल्ड कप से पहले….

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं श्रेयस अय्यर।

KL Rahul Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
KL Rahul Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि अय्यर पूरी तरह से फिट और ठीक हैं और यही कारण है कि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

श्रेयस को पिछले कुछ समय से कई चोटों का सामना करना पड़ा है। पीठ की चोट के कारण काफी समय के लिए टीम से बाहर होने के बाद, उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में वापसी की। हालांकि, 28 वर्षीय अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 गेम से पहले पीठ में ऐंठन की समस्या हुई और उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया। उसके बाद से वह एशिया कप में कोई भी मैच नहीं खेल पाए।

श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं- अजीत अगरकर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा कि, “उसे स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ है, अगर ऐसा होता तो वह टीम में नहीं होता। वह ठीक है – चाहे वह बल्लेबाजी कर रहा हो, फील्डिंग कर रहा हो। फिलहाल, वह फिट हैं; इसीलिए हमने उसे टीम में चुना। हमें उम्मीद है कि वह इन तीनों मैचों में सफलता हासिल करेगा।”

अगरकर ने आगे कहा कि, “उन्होंने इस स्तर पर पहुंचने के लिए, फिट रहने के लिए पिछले कई महीनों में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है। अच्छी बात यह है कि, यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, लेकिन उसे चोट ज़रूर लगी। उसे इन मैचों से गुजरना होगा, और हमें उम्मीद है कि वह ऐसा करेगा। फिलहाल वह ठीक हैं।”

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की नजरें अब सीधे वर्ल्ड कप जीतने पर है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी और इस सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए इस वक्त तुरुप का इक्का हैं कुलदीप यादव

close whatsapp