'मुझे पता है कि, वो छक्का जड़ेगा...'- जब सच साबित हुई उमेश यादव की बल्लेबाजी को लेकर DK की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे पता है कि, वो छक्का जड़ेगा…’- जब सच साबित हुई उमेश यादव की बल्लेबाजी को लेकर DK की भविष्यवाणी

उमेश यादव ने पहली इनिंग में 1 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 17 रन बनाए थे।

Dinesh Karthik Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेल रही है। मैच का पहला दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में रहा। टीम इंडिया पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने बेबस दिखी और महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई।

लेकिन टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव ने सुर्खियां बटोरने का काम किया। उमेश यादव ने 2 गगनचुंबी छक्के जड़ मैच को थोड़ा रोमांचक बनाने की कोशिश की। कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने उमेश यादव की बल्लेबाजी को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

उमेश को लेकर दिनेश कार्तिक ने कही थी यह बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वापस से फ्लॉप होते हुए नजर आए। वहीं पिछले दो टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जडेजा और अक्षर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन उमेश यादव जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तब लगा कि भारत कुछ रन बटोर सकता है। उमेश यादव ने 13 गेंदो का सामना कर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली।

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने उमेश यादव के पहली गेंद का सामना करने से पहले एक भविष्यवाणी कर दी थी। कार्तिक ने कमेंट्री करते वक्त कहा, ‘मुझे लगता है वह छक्के के लिए जाएगा।’ जिसके बाद 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव ने 74 मीटर का एक शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद कार्तिक ने अपने उस कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

यहां देखें दिनेश कार्तिक का पोस्ट-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

उमेश यादव ने भारत में पूरे किए 100 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक उस्मना खव्वाजा के अर्धशतकीय पारी के बल पर 47 रनों की बढ़त बना ली थी। दूसरे दिन भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रनों की लीड लेने से रोकने का था। जो कि होता हुआ भी नजर आया। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव एक्शन में नजर आए।

उमेश यादव ने 5 ओवर डालते हुए 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उमेश यादव ने भारत की सरजमीं पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।

close whatsapp