एशेज सीरीज से पहले डेविड वार्नर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- इस बार मैं उन्हें……..
डेविड वार्नर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में कहा कि, सबसे पहले उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल तो होने दें।
अद्यतन - Jun 2, 2023 5:43 pm

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जल्द एशेज सीरीज खेला जाना है। बता दें यह सीरीज 16 जून से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए अभी से ही तैयारियां कर रही हैं। वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस बार वह स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इसके साथ ही डेविड वार्नर ने उनपर (स्टुअर्ट ब्रॉड) तंज कसते हुए कहा कि, पहले उन्हें टीम में शामिल तो होने दें।
स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर डेविड वार्नर ने दिया हैरान करने वाला बयान
बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में बात करते हुए कहा कि, सबसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल तो होने दें। हालांकि ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कोई प्लान नहीं है। इसलिए अगर वह सेलेक्ट होते हैं तो फिर मैं उस हिसाब से ही खुद को तैयार कर लूंगा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन उम्मीद है कि मैं इस बार पॉजिटिव तरीके से खेलूंगा और रन बनाऊंगा। मैं टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना गया हूं और मैं उसी हिसाब से खेलूंगा। बता दें पिछली बार जब इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया टीम एशेज सीरीज खेलने गई थी तब डेविड वार्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया था।
इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को सात बार आउट किया था। दरअसल पिछले एशेज सीरीज में डेविड वार्नर का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक था। बता दें उन्होंने 9.5 की औसत से 95 रन ही बनाए थे। वहीं एशेज सीरीज खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के साथ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलेगी।