कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का दावा, 'आयरलैंड के महान क्रिकेटर बन सकते हैं हैरी टेक्टर' - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का दावा, ‘आयरलैंड के महान क्रिकेटर बन सकते हैं हैरी टेक्टर’

बांग्लादेश ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में तीन विकेट से मात दी।

Harry Tector and Andrew Balbirnie. (Image Source: Twitter)
Harry Tector and Andrew Balbirnie. (Image Source: Twitter)

बांग्लादेश ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में तीन विकेट से मात देकर जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली, लेकिन नजमुल होसैन शान्तो के शतक के आगे बेकार रही।

आपको बता दें, टेक्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 113 गेंदों में 140 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके लिए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने उनकी जमकर तारीफ की। एंड्रयू बालबर्नी ने कहा कि हैरी टेक्टर के पास आयरिश क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बनने के सभी गुण हैं।

एंड्रयू बालबर्नी ने की हैरी टेक्टर की जमकर तारीफ

एंड्रयू बालबर्नी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा: “हैरी टेक्टर ने पिछले 12 से 18 महीनों में हमारे लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर 50 ओवरों के क्रिकेट में। मुझे लगता है कि हैरी के पास आगे बढ़ने और आयरिश क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बनने के लिए सभी गुण हैं।

मुझे उम्मीद है कि हम हैरी की उस मुकाम तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं, अगर वह हमारे लिए स्कोर बनाना जारी रखता है। वह हमारे लिए जितने अधिक रन बनाएगा, हम उतनी ही बेहतर स्थिति में होंगे।”

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में आयरलैंड की हार पर कप्तान ने कहा: “बांग्लादेश ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। मुझे लगता है कि अगर हम अभी भी 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सक्षम होते और रिजल्ट इस तरह का होता, तो यह वास्तव में हमें बहुत नुकसान पहुंचता।

यह हमारे लिए शर्म की बात है कि हम मैच जीत नहीं सके। हालांकि, हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली, जो अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाले ICC CWC 2023 क्वालीफायर से पहले हमारे लिए अच्छे संकेत है। हमें उम्मीद है कि हम क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

close whatsapp