'वह बोल्ट और दीपक चाहर की तरह है...'- साइमन डूल ने अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह बोल्ट और दीपक चाहर की तरह है…’- साइमन डूल ने अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर दिया हैरान कर देने वाला बयान

आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर तीन विकेट ले चुके हैं।

Arjun Tendulkar Simon Doull (Photo Source: Twitter)
Arjun Tendulkar Simon Doull (Photo Source: Twitter)

अर्जुन तेंदुलकर को लंबे समय के इंतजार के बाद आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू का मौका मिला है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे। जिसके बाद दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में 20 रनों का बचाव किया था।

और भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया था। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन काफी ज्यादा खराब नजर आए। अर्जुन ने तीन ओवर में 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ वापसी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने दो ओवरों में मात्र 9 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डूल ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कर सकते- साइमन डूल

आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर बात करते हुए साइमन डूल ने क्रिकबज पर कहा, ‘आप युवा अर्जुन तेंदुलकर के साथ आखिरी में यह काम करना चाहते हैं कि एक खराब खेल के बाद उन्हें बाहर कर दें। क्योंकि उन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया है। मैं पूरी ईमानदारी से नहीं सोचता लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जानते है कि वह (अर्जुन तेंदुलकर) डेथ गेंदबाज नहीं है।’

साइमन डूल ने आगे कहा, ‘वह ऐसे गेंदबाज नहीं है जिन्हें अंतिम चार या पांच ओवरों में गेंदबाजी करनी चाहिए। वह उन्हें मौका देने के लिए उनके पास गए जो उन्हें महंगा पड़ गया।’ आपको बता दें पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने डेथ ओवर में गेंदबाजी की थी। अर्जुन द्वारा डाले गए ओवर में पंजाब किंग्स ने 31 रन बनाए थे।

साइमन डूल ने आगे बात करते हुए कहा कि, अर्जुन तेंदुलकर दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट की तरह हैं, जो पावरप्ले में दो से तीन ओवर डाल सकते हैं। ‘मुझे लगता है कि वह ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की तरह है जो दो से तीन ओवर पावरप्ले में डाल सकते हैं। जहां गेंद स्विंग होती है। वह इस समय इतना अनुभवी नहीं है कि वह पारी के अंत में गेंदबाजी कर सकें।’

close whatsapp