WTC फाइनल के लिए रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल ना करना सेलेक्टर्स की बड़ी गलती- अनिल कुंबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल के लिए रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल ना करना सेलेक्टर्स की बड़ी गलती- अनिल कुंबले

WTC फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा।

Anil Kumble And W Saha (Photo Source: Twitter)
Anil Kumble And W Saha (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 7 जून से खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है। बता दें इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है।

दरअसल चोटिल होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल WTC फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह इशान किशन को टीम में मौका मिला है। साथ ही फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को जगह मिली है।

वहीं रिद्धिमान साहा की जगह पर ईशान किशन को शामिल करने पर कई लोगों ने हैरानी जताई, जिसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले का भी नाम शामिल हैं। बता दें जियो सिनेमा के एक शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आईपीएल में अगर आप साहा की विकेटकीपिंग देखेंगे तो वह जबरदस्त है, इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजी भी शानदार की है।

रिद्धिमान साहा को WTC फाइनल के लिए टीम में लेना चाहिए था- अनिल कुंबले 

अनिल कुंबले ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह काफी कंसिस्टेंट भी रहे हैं लेकिन विकेट के पीछे कई बार लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन वह टीम इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर में से एक हैं। मुझे लगता है सेलेक्टर्स ने WTC फाइनल में ये एक ट्रिक मिस कर दी है क्योंकि साहा को इस टीम में जगह मिलनी चाहिए था।

अनिल कुंबले ने कहा कि, मैं जानता हूं कि इस टीम में केएस भरत भी हैं और उन्होंने भी मौका मिलने पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन विकेट के पीछे साहा बेहतरीन रहे हैं और मौका मिलने पर वह बेहतरीन  बल्लेबाजी करते हैं। बता दें केएल राहुल के चोटिल होने पर ऐसा माना जा रहा था कि रिद्धिमान साहा को WTC फाइनल के लिए मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

close whatsapp