'वह उन खिलाड़ियों में से है जो कमबैक करेगा और हमारे लिए मैच जीतेगा'- सैम करन को लेकर PBKS के गेंदबाजी कोच ने दिया बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह उन खिलाड़ियों में से है जो कमबैक करेगा और हमारे लिए मैच जीतेगा’- सैम करन को लेकर PBKS के गेंदबाजी कोच ने दिया बयान 

केकेआर के खिलाफ मैच में सैम ने 3 ओवर में 44 रन खर्चे थे 

Sam Curran (Image Credit- Twitter)
Sam Curran (Image Credit- Twitter)

आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 53वें मैच में सैम करन के औसत प्रदर्शन करने के बावजूद उनका समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।

लैंगवेट का मानना है कि सैम करन में कमाल की क्षमता है और वह शानदार वापसी कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कल 8 मई को पंजाब बनाम कोलकाता मैच में सैम करन ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 44 रन गंवाए थे।

तो वहीं मैच में जब केकेआर को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत होती है तो केकेआरी की पारी 19वें ओवर सैम करन 20 रन गंवा देते हैं, जिससे पंजाब की मैच में हार लगभग सुनिश्चित हो जाती है।

लेकिन फिर भी मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जान फूंक दी थी और केकेआर को मैच में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत होती और रिंकू सिंह आखिरी गेंद चौका लगाकर केकेआर को पांच विकेट से मैच जिता देते हैं।

सैम करन को लेकर चार्ल लैंगवेट ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईडेन गार्डन में दोनों टीमों के बीच मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेट ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में सैम करन को लेकर कहा- वह (सैम करन) एक मैच विनर है। आप उसे वापसी करते हुए देखेंगे।

वह पंजाब टीम के सीनियर गेंदबाज हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए खराब दिन आ सकता है। वह उन खिलाड़ियों में से है जो कमबैक करेगा और हमारे लिए मैच जीतेगा। यह वापिस जाकर अपनी गलतियों से सीखने का समय है और मैच के दौरान चीजों को जितना हो सके, सिंपल रखने के बारे में हैं।

चार्ल लैंगवेट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- वह हमारी टीम के एक बड़े खिलाड़ी है और गेम चेंजर है। वह बस उसे थोड़ा धीमे गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, जो हिटिंग जोन से बाहर हो।

close whatsapp